क्या आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल बेकिंग और रोटी गर्म रखने के लिए ही करते हैं, तो यकीनन आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं. एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल क्लीनिंग में भी किया जा सकता है. अगर किचन के बर्तन जैसे चम्मच और फॉर्क की पॉलिश फेड हो गई है, तो आपको इन्हें नया जैसा बनाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का यह हैक आजमाना चाहिए.
यह भी देखें: Gas Burner Cleaning: ईनो की मदद से चुटकियों में साफ हो जाएगा काला पड़ा गैस बर्नर