American Samosa: भारतीयों का चहेता समोसा अब सिर्फ भारतीय नहीं रहा बल्कि अमेरिकन भी बन गया है. अमेरिका की ग्रोसरी चेन Tader Joe's ने हाल ही में हैलोवीन के मौके पर पम्पकिन से बना समोसा लॉन्च किया है. जिसका नाम स्पाइसी पम्पकिन समोसा रखा गया है.
आलू से भरे समोसे की तो बात ही और होती है अब पम्पकिन समोसा भारतीयों को तो कुछ रास नहीं आया लेकिन अमेरिका में रहने वाले भारतीय ये समोसा खाकर अपनी समोसा क्रेविंग को शांत करने की कोशिश ज़रूर कर सकते हैं.
यह भी देखें: Viral Food: गुलाब जामुन के साथ ये क्या कर दिया, परांठा लवर्स को पहुंचा सदमा
सोशल मीडिया पर भी पम्पकिन समोसा को लेकर मिक्सड रिएक्शन्स हैं कुछ लोगों को ये समोसा पंसद आ रहा है तो कुछ लोगों को समोसे का ये अवतार बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है.