Anti Valentine's Platter: वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) कपल्स के लिए काफी खास होता है. इस दौरान हर जगह प्यार का बुखार चढ़ा रहता है. जहां नजर घुमाओ वहां लाल गुलाब (Red Roses) लेकर बलून्स और कपल्स नज़र आते हैं. लोग प्यार के इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. वहीं सिंगल लोगों को इस समय अकेलापन महसूस होता है क्योंकि सिंगल्स के लिए कोई सेलिब्रेशन नहीं होता.
लेकिन इस बार सिंगल्स भी खूब मज़े कर सकते हैं क्योंकि दिल्ली के कमला नगर (Delhi's Kamla Nagar) के Howdy cafe में एंटी वैलेंटाइन मनाया जा रहा है. जहां पर एंटी वैलेंटाइन प्लैटर मिल रहा है. इस प्लैटर में ब्लैक बर्गर, पिज्जा, मोमोज़, स्प्रिंग रोल्स, आइस क्रीम और भी बहुत कुछ है.
इस प्लैटर को रेड और ब्लैक कलर की कई चीज़ों से बनाया गया है. इस प्लैटर की कॉस्ट 1099 रुपये है. अगर आप सिंगल हैं और एंटी वैलेंटाइन मनाना चाहते हैं तो आप इस कैफे में जाकर इस प्लैटर का मज़ा उठा सकते हैं.
इस कैफे में अगर आप वैलेंटाइन डे मनाने जा रहे हैं तो भी आपको बहुत कुछ मिल जाएगा. यहां अपने लव्ड वन्स के लिए रोज़ मोमोस, रेड बर्गर और प्रोपोजल प्लैटर ऑर्डर कर सकते हैं.
यह भी देखें: पार्टनर को गुलाब देने से पहले जान लें किस रंग के गुलाब का क्या है मतलब