Apple Cinnamon Tea: क्या आपके भी दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ होती है. तो इस बार रेग्युलर चाय को छोड़ एक बेहद ही फ्रेश और हेल्दी चाय के साथ शुरु कीजिए जिसकी रेसिपी मशहूर शेफ कुणाल कपूर ने शेयर की है
एपल सिनेमन टी बनाने के लिए इंग्रेडिएंट
संतरा
सेब
अदरक
पुदीने की पत्तियां
दालचीनी के टुकड़े
2 टी बैग्स
एपल सिनेमन टी बनाने की रेसिपी
- सबसे पहले संतरा, सेब, अदरक को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब एक टी पैन में थोड़े पुदीने की पत्तियां, और कटे हुए संतरे, सेब और एक छोटे से अदरक के टुकड़े को डालें.
- अब इसमें दो टी बैग्स और एक छोटा टुकड़ा दालचीनी डालें और फिर उसमें उबलता हुआ पानी डालकर 5 मिनट तक हिलाएं.
- उसे गिलास या कप में डालकर गर्मागर्म चुस्की लें. इसकी हर एक चुस्की आपको ताजगी का एहसास दिलाएगी.
यह भी देखें: Weight Loss Tea: वजन घटाने में मदद कर सकती है ये वेट लॉस कहवा चाय, जानें कैसे बनाएं