अगर आपको नए बार डिस्कवर करना बेहद पसंद है और एग्ज़ोटिक ड्रिंक्स आपकी पहली पसंद है. तो आपको बता दें कि वर्ल्ड ऑफ मिक्सोलॉजी के एक्सपर्ट ने मिलकर मैंडारिन ओरिएंटल बैंकॉक (Mandarin Oriental Bangkok) में Asia's 50 Best Bar 2022 के विनर अनाउस किए हैं. इन टॉप 50 बार में नंबर वन तो Hong Kong के Coa का रहा लेकिन भारत के पांच बार्स ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. आइए आपको बताते हैं इन पांच यूनीक बार्स के बारे में-
यह भी देखें: Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला ने लगाया फैशन का देसी तड़का, साड़ी के साथ पहना मेटल कॉरसेट
Tesouro By Firefly (तेसोरो बाय फायरफ्लाई), गोवा
साउथ गोवा बेस्ड इस बार को टॉप 50 में 4th पोजिशन पर रखा गया है. वहीं बेस्ट बार इन इंडिया की लिस्ट में ये अपने साल्टी बे, बटर्ड मीज़ो बर्बन और आइले माल्ट की वजह से टॉप पोजिशन पर है.
Sidecar, दिल्ली (सायकार)
दिल्ली के इस बार को इस साल 14th पोजिशन दी गई है अगर आप दिल्ली में हैं तो इनके स्पेशल ओल्ड टू न्यू सारी क्लासिक सिरप से बिटर कलेक्शन ट्राई कर सकते हैं.
Hoots, दिल्ली
अपनी एंबिएंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहा दिल्ली का ये बार पिछले साल के मुकाबले 26 th पोजिशन पर रहा. इनका एलिगेंट क्लासिक कैरामलाइज़्ड योगर्ट काफी पॉपुलर हैं.
Home, दिल्ली
दिल्ली बेस्ड इंडियन, यूरोपियन और जापानी कॉकटेल का ये बार अपने सोलर सिस्टम पर बेस्ड मेन्यू की वजह से जाना जाता है. एशिया टॉप 50 में इसे 30th प्लेस पर रखा गया है.
Copitas, बेंगलुरू
अपनी वाइब्रेंट एनर्जी के लिए फेमस ये बेंगलुरू बेस्ड बार अपनी सीज़नल, क्लासिक ब्लेंड्स की वजह से जाना जाता है. इसे एशिया टॉप 50 में 44th पोजिशन इस साल मिली है.
यह भी देखें: River Rafting Tips: पहली बार करने जा रहे हैं राफ्टिंग...इन बातों को ध्यान में रखें