Banana During Cold: खाने की कुछ चीज़ों की तासीर ठंडी होती है और कुछ ही गरम होती है. इसलिए अगर आपको सर्दी ज़ुकाम है तो ठंडी चीज़ों को खाना अवॉयड करना चाहिए जिन में से एक है केला.
आपने घर के बड़े-बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि खांसी है तो केला मत खाओ. आयुर्वेद के अनुसार केले की तासीर भी ठंडी होती है और इसे खाने से बलगम बनता है. इसलिए अगर आपकी तबियत पहले से ही ख़राब है तो केले के सेवन से खांसी ट्रिगर हो सकती है और आपकी तबियत और बिगड़ सकती है.
यह भी देखें: Sweet Potato: क्या हम रोज़ शकरकंद खा सकते हैं? क्या है शकरकंद खाने का सबसे सही समय? जानें सभी जवा
केला वैसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और अगर आप इसे रोज़ाना खाते हैं तो आपको कई फायदे मिलेंगे जो आज हम आपको बताएंगे -
केला पौष्टिक फल है, जिसमें विटामिन C, विटामिन B6, पोटैशियम, और फाइबर होते हैं ये सभी पोषण के लिए महत्वपूर्ण होते हैं.
केला खाने से पाचन सिस्टम को सुधार कर सकता है क्योंकि इसमें फाइबर होती है, जो पेट की साफ़ाई में मदद करती है.
केला खाने से तुरंत ऊर्जा मिलती है, जिससे आपको ताजगी मिलती है और थकान कम होती है.
केला कम कैलोरी और फैट का होता है, इसलिए यह वजन कम करने में मदद कर सकता है.
डाइबिटीज कंट्रोल
केला खाने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
यह भी देखें: Rabdi Making Video: इस तरह बनाई जाती है इंडिया की सबसे प्रसिद्ध रबड़ी