Banana Split Recipe: मीठे की क्रेविंग होने पर कुछ हल्का और हेल्दी खाने का मन होता है लेकिन सही समय पर सही रेसिपी मालूम न होने के कारण हम अक्सर बहुत सारा मीठा खा लेते हैं जो कि सेहत को नुकसान पहुंचाता है.
इसलिए आज हम आपको बताएंगे झटपट बन जाने वाली "बनाना स्प्लिट" की रेसिपी.
यह भी देखें: Korean Garlic Potato: बरसात में चटपटा खाने का मन करता है तो बनाएं कोरियन गार्लिक पोटेटो, जानिए रेसिपी