हमारा देश भारत विविधताओं का देश है और हर भारतीय के दिल में खाना एक विशेष स्थान रखता है. कुछ ऐसी खाने की चीज़ें हैं जिसे हमारे देश में बड़े स्तर पर खाया जाता है लेकिन दूसरे देशों में वही खाने की चीज़ें बैन हैं. आइये जानते हैं.
यह भी देखें: Job Change: इस साल नई नौकरी की तलाश में हैं 88% युवा भारतीय, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
घी (Ghee)
अमेरिका में घी का सेवन बैन है क्योंकि वहां के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि घी की सेवन दिल का दौरा, ब्लड प्रेशर और मोटापे का कारण बन सकता है
समोसा (Samosa)
हम भारतीयों को समोसा बहुत पसंद है लेकिन द.अफ्रीका के सोमालिया में इसके तिकोने आकार की वजह से बैन कर दिया गया है जो AI-Shabaab ग्रुप के लिए ईसाई धर्म का प्रतीक है.
च्यवनप्राश (Chyawanprash)
च्यवनप्राश को साल 2005 में कनाडा में बैन कर दिया गया था. बैन के पीछे इसमें शीशा और पारा के अधिक मात्रा होने का हवाला दिया गया था
केचप (ketchup)
फ्रांस की सरकार ने वहां के यूथ की ओर से बहुत अधिक सेवन करने की वजह से केचप पर बैन लगा दिया
च्यूइंग गम (Chewing Gum)
सिंगापुर अपनी सफाई के लिए जाना जाता है, इसीलिए यहां च्यूइंग गम बैन है ताकि, लोग इन्हें फेंक या चिपका ना सकें
यह भी देखें: Viral Food Trend: आपने खाई है स्पाइसी और चटपटी मसाला गुड़ चिक्की? फूड फ्यूज़न का वीडियो हुआ वायरल