Barbie Biryani: बिरयानी खाने के शौकीनों के लिए अब मार्केट में बार्बी बिरयानी आ गई है यानि पिंक कलर की बिरयानी. ये कारनामा किया है मुंबई में बेकरी चलाने वाली Heena kausar raad ने... उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक कलर का मसाला, पिंक कलर के चावल दिखा रही हैं.
साथ में उन्होंने बार्बी बिरयानी के लिए पिंक कलर का बार्बी रायता भी बनाया है. इतना ही नहीं उन्होंने बार्बी थीम पर ही पार्टी रखी है और सब कुछ पिंक कलर से ही डेकोरेट किया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और लोग खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. यूजर्स इस पिंक कलर की बिरयानी को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ''हेलो? माफ़ करें? तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?'', दूसरे यूजर ने लिखा, ''पिंक हर जगह है'', तीसरे यूजर लिखा, ''बिरयानी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल अभी भी जिंदा हैं''
हिना मुंबई में HKR baking Academy नाम की बेकरी चलाती हैं. जहां पर वह लोगों को बेकिंग सिखाती है. वह ज़ी टीवी के शो एल्पेनलीबे जज़ट जेली बेकरस्टूडियो सीज़न 2 की विनर भी रह चुकी हैं.
यह भी देखें: Biryani Chai: अदरक की चाय तो खूब पी होगी, अब ठंड के मौसम में पीएं बिरयानी चाय