आपको देश दुनिया में बीयर (Beer) के बहुत से शौकीन मिल जाएंगे. जिनका लक्ष्य हर फ्लेवर और हर ब्रांड की बीयर ट्राई करना है. वहीं ऐसी कई कंपनियां हैं जो आए दिन कोई ना कोई नई कॉकटेल या एल्कॉहल की कोई फ्रेश वैरायटी मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं. इसी सीरीज़ में सिंगापुर की एक Brewery ने एक शॉकिंग इंग्रीडिएंट के साथ बीयर लॉन्च की है. बता दें इस ख़ास इंग्रीडिएंट का गहरा रिश्ता सीवेज से-
ये भी देखें: Asia Top 50 Bars: भारत के ये पांच बार हुए एशिया टॉप 50 में शामिल, इन बार्स के मेन्यू हैं बेहद ख़ास
इस स्पेशल ड्रिंक का नाम है NewBrew और ये एक खास तरह के इंग्रीडिएंट से बनाई गई है. ये इंग्रीडिएंट सीवेज को प्योरिफाइ कर बनाया गया एक स्पेशल लिक्विड है. इस बीयर का 95 प्रतिशत PUB के अल्ट्रा क्लीन हाइ ग्रेड रिसाइकल्ड वॉटर Newater से बना है.
ये यूनीक ड्रिंक सिंगापुर वॉटर अजेंसी PUB ने लॉन्च की है. अथॉरिटी के अनुसार रिसाइकल्ड बीयर बनाना एक बहुत ही शानदार आइडिया है. साथ ही इसकी मदद से वो देश में चल रही पानी की समस्या को भी दूर कर पाएंगे. सोशल मीडिया पर इस बीयर को लेकर काफी मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
ये भी देखें: Cannes: इंडियन फू़ड के साथ फ्रेंच फ्यूज़न लेकर आए शेफ मनू चंद्रा, मेनू में ऐड की वाइब्रेंट डिशेज़