आज शुक्रवार के दिन यानी 15 दिसंबर के दिन बेंगलुरु में केक शो का आयोजन किया गया. यह 49वें केक शो है. इस शो में 22 केक शोकेस किए जाएंगे. ये केक नेशनल कंज्यूमर फेयर के एशोशियन के साथ इंस्टिट्यूट ऑफ बेकिंग एंड केक आर्ट और मायबेकरस्मार्ट द्वारा तैयार किए गए हैं.
केक शो में कई अलग अलग वैरायटी और थीम के केक को शोकेस किया गया. देवी दुर्गा से लेकर क्रिसमस थीम समेत कई तरह के खूबसूरत केक देखने को मिले.
इस केक शो में सबसे अलग और यूनिक केक नये संसद भवन की थीम पर बना था. यह केक इस शो के आकर्षण का केंद्र बना.
15 दिसंबर से 1 जनवरी तक चलने वाले इस सालाना केक शो में देशभर के केक मेकर्स जुटे और अपनी कला का हुनर दिखाया.
यह भी देखें: Cake Making Video Goes Viral: फ्रूट केक बनता देख भूल जाएंगे खाना, देखिये कितनी साफ़-सफाई से बनता है केक