Best Cheese Dishes: जब भी खाने (food) की बात आती है, तो भारत (India) हमेशा हर जगह अपनी छाप छोड़ता है.
हाल ही में, "टेस्ट एटलस" (Taste Atlas) ने दुनिया में 50 बेस्ट रेटेड चीज़ डिशेज़ (Best Rated Cheese Dishes) की लिस्ट जारी की और 6 भारतीय पनीर डिशेज़ ने इस लिस्ट में जगह बनाई.
यह भी देखें: Google Search: इस भारतीय डिश को विदेशियों ने भी किया ख़ूब सर्च, गूगल ने जारी की Year in Search 2022 लिस्ट
इस लिस्ट में शाही पनीर ने तीसरा स्थान हासिल किया तो वहीं इस लिस्ट में पनीर टिक्का को चौथा, मटर पनीर को 24वां, पालक पनीर को 30वां, कड़ाही पनीर को 40वां और पनीर मखनी को 48वां स्थान दिया गया.
वहीं स्विटजरलैंड की 'रैक्लेट' को दुनिया की सबसे अच्छी चीज़ डिश घोषित किया गया.