Best Desserts in the World: जब बात खाने की हो तो भारत की मिठाइयां कहां किसी से पीछे रह सकती है. टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने दुनिया के 50 बेस्ट डिज़र्ट (Best Desserts List) की लिस्ट जारी है जिसमें भारत की रस मलाई (Ras Malai) और काजू कतली (Kaju Katli) ने जगह बनाई है.
इस लिस्ट में रस मलाई 31वें नंबर पर है और काजू कतली को 41वां स्थान मिला है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर फ़्रांस का Crepes है.
पहले नंबर पर फ़्रांस का Crepes
दूसरे नंबर पर ब्राज़ील का बॉम्बोकैडो (Bombocado)
तीसरे नंबर पर पेरू का क्यूसो हेलाडो (Queso helado)
चौथे नंबर पर इटली का तिरामिसू (tiramisù)
पांचवे नंबर पर फ्रांस का क्रेम ब्रूले (Crème brûlée)
छठे नंबर पर तुर्की का Dondurma
सातवे नंबर पर अर्जेंटीना का अल्फजोर्स (Alfajores)
आठवे नंबर पर अर्जेंटीना का Dulce de leche
नौवे नंबर पर फ्रांस का Soufflé au chocolat
दसवे नंबर पर पोलैंड का Sernik
यह भी देखें: Most Popular Coffee Drinks: दुनिया पर छाई भारत की ये कॉफी, टेस्ट एटलस की लिस्ट में हुई शामिल