Best Indian Curries: खाने के मामले में भारत (India) किसी से भी पीछे नहीं रह सकता. भारत की डिशेज़ (Indian Dishes) कितनी टेस्टी और अलग होती हैं ये तो हमें बताने की ज़रूरत नहीं. अब भारत की 3 करीज़ (curries) ने वर्ल्ड टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.
टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने अपनी '10 बेस्ट रेटिड करीज़' की लिस्ट जारी की है. जिसमें शाही पनीर (Shahi Paneer) चौथे नंबर पर, मलाई कोफता (Malai Kofta) पांचवे और बटर चिकन (Butter Chicken) छठे नंबर पर है.
इस लिस्ट में थाईलैंड की Phanaeng Curry को पहला स्थान मिला है. इसके बाद नॉर्दन थाईलैंड की Khoa soi को दूसरा, जपान की Kare को तीसरा, शाही पनीर चौथा, मलाई कोफता पांचवा, बटर चिकन को छठा, सेंट्रल थाईलैंड की ग्रीन करी को सातवां, थाईलैंड को मस्सासन करी को आंठवां, जपान की Kare raisu को नौवां और 10वां स्थान भी थाईलैंड की थाई करी को मिला है.
इससे पहले महाराष्ट्र की फेमस डिश मिसल पाव को बेस्ट ट्रेडिश्नल वीगन डिशेज' की लिस्ट में शामिल किया गया था. जिसमें मिसल पाव को 11वां स्थान मिला था. इस लिस्ट को भी टेस्ट एटलस ने ही जारी किया था.
यह भी देखें: मिसल पाव दुनिया की बेस्ट 'Traditional Vegan Dishes' में से एक, आलू गोभी और राजमा समेत 7 भारतीय डिश शामिल