Bhindi Paratha: सोशल मीडिया पर अक्सर खाने की वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब इंस्टाग्राम पर भिंडी पराठा (Bhindi Paratha Recipe) बनाने की रेसिपी वायरल हो रही है. जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं. वहीं लोगों को ये रेसिपी बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर neetu_ki_rasoi007 से शेयर किया गया है.
इस वीडियो में महिला ने सबसे पहले गेंहू का सॉफ्ट आटा गूंथा. इसके बाद भिंडी को बारीक काट लिया. फिर उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक और एक चम्मच बेसन डालकर मिक्स किया.
महिला ने बताया कि बेसन डालने से भिंडी की चिपचिपाहट खत्म हो जाती है. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने आटे की लोई बनाई और उसमें भिंडी भर दी, फिर उसे बेलकर तवे पर परांठे की तरह सेंक लिया. और अब भिंडी का पराठा तैयार है.
महिला ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों ने इसे बिलकुल भी पसंद नहीं किया. भिंडी पराठे को देख एक यूज़र ने कहा, मैं भूखा रहना पसंद करूंगी. वहीं दूसरे ने कहा कि जो भिंडी खाते हैं वो भी खाना छोड़ देंगे. तीसने से पूछा डिसलाइक बटन कहां है?
यह भी देखें: Toilet Ice cream: टॉयलेट पॉट में सर्व की जा रही है आइसक्रीम, बड़े मज़े से खा रहे हैं लोग