बिरयानी के लिए लोगों का प्यार कभी कम नहीं हो सकता है. यह बात हम अपने मन से नहीं कह रहे बल्कि फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बिरयानी टॉप लिस्ट में शामिल है.
फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म के अनुसार भारत में साल 2023 में स्विगी से पर सेकंड 2.5 बिरयानी ऑर्डर की गई है. वहीं चिकन बिरयानी के साथ एक वेज बिरयानी का ऑर्डर भी दिया गया.
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2.49 मिलियन कस्टमर्स ने स्विगी से बिरयानी ऑर्डर की है. सबसे ज्यादा बिरयानी का ऑर्डर हैदराबाद से आया है. हर छठवी डिलीवरी इस शहर से आई है.
यह डेटा "हाउ इंडिया स्विगीड 2023- अनरैपिंग ऑन-डिमांड कंविनियंस के तहत निकाला गया है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सबसे अधिक ऑर्डर चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद के कस्टमर्स से आए हैं.जिनमें से प्रत्येक ने 10,000 से अधिक ऑर्डर दिए.
साथ ही, 19 नंवबर यानी वर्ल्ड कप के फाइनल वाले दिन, भारत के लोगों ने पर मिनट 188 पिज्जा के ऑर्डर किए.
यह भी पढ़ेंं: Biryani Order: देशभर में बिरयानी के हैं ख़ूब शौकीन, इस शहर को मिला 'बिरयानी कैपिटल' का टाइटल