चीज़ का इस्तेमाल आजकल खाने की हर चीज़ में ही होने लगा है जैसे कि सैंडविच, पिज़्ज़ा, बर्गर आदि. लेकिन क्या आपने कभी सोडा (soda) में चीज़ सुना है? जी हां इस विचित्र कॉम्बिनेशन (bizarre combination) की वीडियो सूरत के फ़ूड ब्लॉगर मयूर सूरती (Mayur Surti) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में एक ग्लास में दो तरीके के सोडा है, पाइनएप्पल और ब्लूबेरी और उसके ऊपर इस में मूंगफली और चीज़ डाला गया है.
यह भी देखें: Vada Pav: वड़ा पाव हुआ दुनिया की बेस्ट सैंडविच की लिस्ट में शामिल; जानिए कौन सी सैंडविच है नंबर वन
सोडा में चीज़ देख कर लोगों ने वीडियो पर कई कमैंट्स किए जैसे "भाई मेयो, शेज़वान और बटर भी डाल देना चाइये था", "सूरत में नए एक्सपेरिमेंट बंद कर देना चाइये" और "इस शॉप को बंद कराओ".