Chocolate Bread Omelette: फूड कॉम्बिनेशन (food combinaion) का ऐसा चलन चला है कि अब जहां देखो वहां कोई नया एक्सपेरिमेंट (experiment) कर रहा है. अब ब्रेड ऑमलेट को ग्रेटिड चॉकलेट (grated chocolate) से गार्निश किया जा रहा है. इतना ही नहीं ऊपर से चॉकलेट सिरप (chocolate syrup) भी डाला जा रहा है और टमैटो सॉस के साथ सर्व किया जा रहा है. देखिए कैसे बनाया गया चॉकलेट ब्रेड ऑमलेट.
इस वीडियो को iamjustbesti नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. ये वीडियो तो ख़ूब वायरल हो रहा है लेकिन इस एक्सपेरिमेंट को लोग कुछ ख़ास पसंद नहीं कर रहे हैं और करें भी क्यों आखिर कौन ऑमलेट के साथ चॉकलेट खाना पसंद करेगा.