Bread Hack: ब्रेड के साथ हमेशा ऐसा होता है कि हम उसे खाना भूल जाते हैं और वो रखे-रखे सूख जाती है. सूखी हुई टाइट ब्रेड को खाने में मज़ा नहीं आता और हम उसे अक्सर फेंक देते हैं. लेकिन शेफ पंकज भदौरिया ने ब्रेड को 15 सेकंड में सॉफ्ट बनाने का हैक शेयर किया है.
इसके लिए आपको कुछ नहीं करना बस ब्रेड के ऊपर हल्का सा हाथ से पानी छिड़क दें या फिर ब्रश से पानी को बटर की तरह लगा दें. इसके बाद ब्रेड को बस 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें और देखें कैसे आपकी सूखी हुई ब्रेड एकदम नयी हो जाती है.
यह भी देखें: Banana Split Recipe: मीठे की क्रेविंग के चक्कर में न लें हेल्थ के साथ रिस्क, बनाएं हेल्दी 'बनाना स्प्लिट'