Bread Poha Recipe: सर्दियों में अक्सर सुबह आलस आता है और किचन में जाकर कुछ बनाने का मन नहीं करता. ऐसे में अगर आप कुछ नाश्ते के लिए कुछ टेस्टी और ऐसा बनाना चाहते हैं जो जल्दी बन जाए, तो आप ब्रेड पोहा (Bread Poha) ट्राई कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
ब्रेड
प्याज
टमाटर
हरी मिर्च
तेल और बटर
कड़ी पत्ते
अदरक-लहसुन
नमक
लाल मिर्च पाउडर
पाओ भाजी मसाला
धनिया
ब्रेड पोहा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के स्कॉयर पीस कट कर लें. अब प्याज, टमाटर और हरी मिर्च और आप जो सब्जी चाहे वह काट लें. अब एक पैन में तेल और बटर डालें. अब इसमें हरी मिर्च, कड़ी पत्ते, प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्चे से मिक्स करें और थोड़ा पकाएं.
अब इसमें टमाटर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, पाव भाजी मसाला डालकर मिक्स करें. अब इसमें कटी हुई ब्रेड डालें और अच्छे से मिक्स करें. थोड़ी देर बाद इसे हरे धनिए से गार्निश करें और सर्व करें.
यह भी देखें: Hara Bhara Kabab: घर पर ही हरा भरा कबाब बनाने के लिए ये रेसिपी फॉलो करें, बाजार वाला ही आएगा स्वाद