Burnt Milk Uses: कई बार हम दूध को गैस पर गर्म होने के लिए रख देते हैं और फिर किसी और काम में लगकर भूल जाते हैं. ऐसे में दूध जल जाता है जिसे हम बेकार समझते हैं और फेंक देते हैं. क्योंकि जले हुए दूध को पीने पर उसमें से जलने की स्मैल आती है, जिससे उसका टेस्ट काफी ख़राब लगता है. लेकिन दूध को फेंकने से दूध की बर्बादी के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है. इसी बर्बादी को रोकने के लिए आप कुछ तरीकों से जले हुए दूध का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं आप जले हुए दूध का क्या-क्या कर सकते हैं.
जले हुए दूध की कोल्ड या हॉट कॉफी बना सकते हैं. कॉफी के स्ट्रॉन्ग टेस्ट की वजह से जले हुए दूध की महक नहीं आएगी.
कॉफी की तरह ही चॉकलेट का टेस्ट भी काफी स्ट्रॉन्ग होता है, इसलिए आप जले हुए दूध का चॉकलेट शेक बना सकते हैं.
जले हुए दूध में थोड़ा पानी मिलाकर इस्तेमाल करें. इससे दूध से स्मैल कम हो जाएगी और आप इसे चाय, कॉफी और बाकि चीज़ें बनाने में इस्तेमाल कर पाएंगे.
जले हुए दूध को सूप या करी में डालकर उसका गाढ़ापन बढ़ा सकते हैं.
आप जले हुए दूध को केक और कुकीज़ बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे दूध भी वेस्ट नहीं होगा और कुकीज़ भी बन जाएगी.
यह भी देखें: Lemon Water Benefits: क्यों करनी चाहिए नींबू पानी से अपने दिन ही शुरुआत? जानें फायदे