Butter Garlic Naan: दुनिया में कहीं भी खाने की बात हो और भारतीय खाने का नाम ना लिया जाए, ऐसा नहीं हो सकता. हाल ही में टेस्ट एटलस (Taste Atlas) ने दुनिया की बेस्ट फ्लैटब्रेड (Best Faltbread in the World) की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में भारत की बटर गार्लिक नान को दूसरा स्थान दिया गया है. नान को चौथा, पराठे को आठवां, अमृतसरी कुलचा को 14वां, रोटी को 16वां, आलू पराठा को 29वां, रुमाली रोटी को 34वां, आलू नान को 46वां, कश्मीरी नान को 47वां, स्थान मिला है. यानि 50 फ्लैटब्रेड की लिस्ट में 9 तो भारत की ही हैं.
दुनिया की बेस्ट फ्लैटब्रेड की लिस्ट:-
1- मलेशिया की रोटी चनाई
2- भारत की बटर गार्लिक नान
3- इरान की नान-ए बरबरी
4- भारत की नान
5- इटली की पियाडिना रोमाग्नोला
6- फ्रांस की टार्टे फ्लेम्बी
7- सिंगापुर की रोटी प्रता
8- भारत का पराठा
9- आर्मीनिया का लवाश
10- चीन का स्कैलियन पैनकेक
11- स्पेन की कोका है
यह भी देखें: Best Indian Curries: भारत की 3 डिशेज़ '10 बेस्ट रेटिड करीज़' की लिस्ट में हुईं शामिल