Butter Hack: गर्मियों के मौसम में हम हमेशा मक्खन फ्रिज में रखते हैं. अगर आप कोई ऐसा नुस्खा चाहते हैं जिससे मक्खन (butter) को तुरंत इस्तेमाल किया जा सके तो शेफ पंकज भदौरिया (Chef Pankaj Bhadauria) का ये आसान हैक (hack) आपके काम आएगा.
इस हैक से आप चुटकियों से जमे हुए मक्खन को सॉफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक लोहे की छन्नी से मक्खन को स्क्रैच करना है. सॉफ्ट मक्खन छन्नी के ऊपर आ जाएगा. अब आप इस सॉफ्ट बटर को आसानी से यूज़ कर सकते हैं.
यह भी देखें: Onion Buying Hack: प्याज़ खरीदते समय ध्यान में रखें ये दो बातें, कभी घर नहीं लाएंगे गली हुई प्याज़