Butter Store Hack: अगर आप भी घर में एक साथ काफी सारा मक्खन ले आते हैं तो आपको भी इसे स्टोर करने में परेशानी होती होगी. अब शेफ कुणाल कपूर ने मक्खन स्टोर करने का एक आसान हैक शेयर किया है. जिससे आपको मक्खन यूज़ करने में आसानी होगी.
सबसे पहले बटर के रैपर को खोल लें और पूरा बटर नाइफ की मदद से एक साइ़ड सरका दें. अब नाइफ से पेपर के इस तरह चार टुकड़े कर लें.
अब पेपर को चाकू पर इस तरह लपेटें और बटर को कट कर लें फिर इसी पेपर को बटर पर लपेट दें. इसी तरह बाकि के पेपर्स के साथ भी यही करें और मक्खन पर लपेट दें. बस अब इसे किसी कंटेनर में रखकर स्टोर कर लें.
इस हैक से आपको पूरे मक्खन को निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जह जरूरत पड़े तब एक मक्खन की टिक्की निकालें और इस्तेमाल करें.
यह भी देखें: Virat Kohli Eats Fried Rice: कोहली की पसंदीदा और हेल्दी डिश है वेजिटेबल फ्राइड राइस, मिलते हैं इतने फायदे