Cake Capital Bengaluru: बेंगलुरु ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी पर केक के 8.5 मिलियन ऑर्डर करके "केक कैपिटल" का खिताब अपने नाम कर लिया है. स्विगी वेबसाइट पर "हाउ इंडिया स्विगीड इन 2023" ("How India Swiggy'd in 2023") नाम से एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि बेंगलुरुवासियों ने 2023 में 85 लाख केक के ऑर्डर दिया, जिसमें चॉकलेट शहर के लिए सबसे फेवरेट ऑप्शन रहा है.
पोस्ट में आगे लिखा गया, "वेलेंटाइन डे 2023 के दौरान भारत ने एक मिनट में 271 केक के ऑर्डर दिये." इसके अलावा ये भी कहा गया कि नागपुर के एक शख्स ने स्विगी पर एक ही दिन में 92 केक ऑर्डर किए और शायद इसे नाश्ते, लंच, डिनर और रिपीट करके खा लिए.
केक के अलावा भारतीयों ने बिरयानी को भी इस साल खूब खाया. 2023 में स्विगी से पर सेकंड 2.5 बिरयानी ऑर्डर की गई है. वहीं चिकन बिरयानी के साथ एक वेज बिरयानी का ऑर्डर भी दिया गया.
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 2.49 मिलियन कस्टमर्स ने स्विगी से बिरयानी ऑर्डर की है. सबसे ज्यादा बिरयानी का ऑर्डर हैदराबाद से आया है. हर छठवी डिलीवरी इस शहर से आई है. यह डेटा "हाउ इंडिया स्विगीड 2023- अनरैपिंग ऑन-डिमांड कंविनियंस के तहत निकाला गया है.
यह भी देखें: Biryani: ना पिज्जा ना बर्गर... बिरयानी है भारतीयों की पहली पसंद, स्विगी पर टॉप लिस्ट में शामिल