Cake Making Video Viral: इंटरनेट पर आए दिन वायरल फ़ूड कॉम्बिनेशन के वीडियो आते रहते हैं और अब एक बार फिर फ्रूट केक का बहुत ही अजीब वीडियो सामने आया है जिसे देख कई लोग मज़ाक बना रहे हैं तो कई लोग कह रहे हैं कि "इस केक को खाने से पहले अपनी वसीयत लिख दें."
foodbowlss नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर की है जिसमें केक कैसे बनाया जाता है ये दिखाया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक इंसान केक के बैटर को मिक्स करने के लिए किसी चम्मच या हथेली का नहीं बल्कि पूरी बांह का हिस्सा ही डुबो देता है.
इसके बाद वो पूरा गंदा बांह पर लगे बैटर को वापस बैटर में ही मिला देता है. अगले स्टेप में यह अंडे को गंदी बाल्टी में फोड़ते दिखाई दे रहे हैं और आखिरी स्टेप में यह केक के बैटर को हाथ से सीधा गंदे ट्रे में डालते हैं.
केक बेक होने के बाद इसको चाकू से छोटे-छोटे पीसेज़ में काट दिया जाता है. इस वीडियो पर लोगों के भयंकर रिएक्शन आए हैं और उनको यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इतनी गंदी तरह से भी केक बना सकता है.
लोग कमेंट कर रहे हैं 'आज से केक खाना बंद', 'अबसे फ्रूट केक ही बंद', 'हैंड बक्टेरिया केक', इंग्रेडिएंट बाल, डेड स्किन और पसीना' और 'इस केक को खाने से पहले अपनी वसीयत लिख दें'.
यह भी देखें: Cake Batter Storing Hacks: बच गया है केक का बैटर? इन हैक्स को अपनाकर बैटर को रखें तरोताज़ा