Chai-ParleG Ice Cream: चाय और पारले जी का कॉमिबिनेशन हमेशा से क्लासिक रहा है. चाय के साथ पारलेजी बड़े-बुजुर्ग, बच्चे हर किसी की फेवरेट रही है. चाय बिस्किट तो ठीक है पर क्या कभी आपने इसका स्वाद आइसक्रीम के रूप में चखा है? जानी मानी पेस्ट्री शेफ Guntan Sethi अपने इंस्टाग्राम पेज पर चाय और पारलेजी फ्लेवर वाली आइसक्रीम बनाने की रेसिपी बता रही हैं.
चाय बनाने के लिए
-आधा कप पानी
-1 कप दूध
-2 चम्मच चायपत्ती
-3 इलाइची
-1 दालचीनी
-4 लौंग
-1/4th अदरक
आइसक्रीम के लिए:
-1 कप चाय
-1 कप कंडेन्स्ड मिल्क
-1 कप फ्रेश मिल्क
-1 कप मिल्क पाउडर
-Parle G बिस्किट
चाय-पारले जी आइसक्रीम बनाने की रेसिपी
यह भी देखें: Dip Recipe: न्यू ईयर पार्टी में डिशेज के साथ सर्व करें ये मेयो डिप, जानें आसान रेसिपी