इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है. अगर आप भी इस नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं तो बनाना वॉलनट (Banana walnut) लस्सी ज़रूर ट्राई करें.
यह भी देखें: Chaitra Navratri 2023: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानिए सही तिथि और घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
बनाना वॉलनट लस्सी बनाने के लिए आपको चाहिए 1 कप दही, 1/2 केला, 3-4 (ब्राज़ील नट्स, अखरोट, बादाम) 1 चम्मच बीज (अलसी और तिल के बीज) और 1-2 चम्मच शहद.
एक मिक्सर ग्राइंडर कप में दही, वे पाउडर (whey powder), अलसी, तिल, अखरोट, शहद और केला डालें. इन सभी को स्मूथ और क्रीमी होने तक अच्छे से ब्लेंड करें और बस आपकी लस्सी तैयार है. आप चाहें तो इसे अखरोट से गार्निश करके भी सर्व कर सकते हैं.