Coconut Hack: नारियल के लड्डू (coconut laddoo) और नारियल की चटनी (coconut chutney) खाना तो पसंद है लेकिन नारियल के गूदे को उसके खोल से निकालने का काम सबसे मुश्किल लगता है.
यह भी देखें: नारियल तेल है Neha Dhupia की खूबसूरती का राज़, आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन
इस मुश्किल काम को आसान बना दिया है शेफ विकास खन्ना ने. उन्होंने नारियल के गूदे को उसके खोल से निकालने का सबसे आसान तरीका बताया है. उन्होंने एक वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने यह तरकीब कोल्हापुर की एक स्थानीय महिला से सीखी है.
साथ ही उन्होंने बताया कि ये हैक काम करता है लेकिन ये नारियल के प्रकार और उम्र पर भी निर्भर करता है. आप भी वीडियो देखकर ये हैक ज़रूर आज़माएं.