5000 kg Mix Veg: महाराष्ट्र के नागपुर में छात्रों ने 5 हज़ार किलो मिक्स वेज (5 thousand kilo Mix Veg) बनाकर सबको चौंका दिया है. नागपुर के ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन से जुड़े मुंडले इंग्लिश स्कूल के 12 हज़ार छात्रों ने ये कारनामा किया है जो अब वर्ल्ड रिकॉर्ड की रेस में है. उनका साथ दिया है नागपुर के मशहूर शेफ विष्णु मनोहर (Chef Vishnu Manohar) ने. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शेफ और छात्रों ने ये अनूठा काम किया है.
यह भी देखें: Christmas 2022: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 1500 किलो टमाटर से बनाया सैंटा क्लॉस
इस भाजी को समरसता भाजी नाम दिया गया है. खास बात ये है कि इस भाजी को बनाने के लिए स्कूल के छात्रों ने अपने-अपने घरों से सब्ज़ियां लाकर योगदान दिया है. इतने बड़े स्तर पर भाजी बनाने के लिए स्कूल के छात्र ही नहीं बल्कि उनके पेरेंट्स ने भी मदद की है.
इस इवेंट में केंद्रीय मंत्री निति गडकरी ने भी शिरकत की. उन्होंने छात्रों और शेफ की इस पहल की सराहना की.
यह भी देखें: Condom Cafe: कॉन्डम से सजा दिया पूरा कैफे, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ वीडियो