Chicken In Fridge: हम में से कई लोग बड़े ही चाव से चिकन खाते हैं लेकिन बचे हुए चिकन (chicken) को फ्रिज में रखते वक़्त हमेशा हमारे मन में सवाल होता है कि आखिर कितने दिन तक ये फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है. इसका जवाब आज हम आपको देंगे.
यह भी देखें: Leftover food in Fridge: बचे हुए खाने को फ्रिज में रखने से पहले जान लें ये ज़रूरी बातें
यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर (USDA) के मुताबिक कच्चे चिकन को 1-2 दिन तक फ्रिज में रख सकते हैं. वहीं पके हुए चिकन को लगभग 3-4 दिन तक के लिए फ्रिज में रखा जा सकता है.
यह भी देखें: Fridge Cleaning Tips: फ्रिज में जम गई है गंदगी? इस आसान तरीके से करें मिनटों में साफ
इसके अलावा ध्यान रखें कि कच्चे चिकन को हमेशा लीक प्रूफ कंटेनर (leak-proof container) और पके हुए चिकन को हमेशा एयर टाइट कंटेनर (airtight container) में ही स्टोर करें.