Chicken Sandwich: जब हम बाहर होते हैं या ऑफिस में होते हैं तब अक्सर शाम को भूख लगती है और हम जंक खा लेते हैं. अगर इस टाइम पर आप कुछ हेल्दी (Healthy) खाना चाहते हैं तो एक ट्रिक अपना सकते हैं.
सैंडविच एक ऐसा स्नैक है जिसे आसानी से बनाया जा सकता है. लेकिन अगर आप इसे घर से बनाकर लेकर जाते हैं तो वो सौगी हो जाता है.
इससे बचने के लिए आप घर से ब्रेड सेंककर ले जाएं और दूसरे बॉक्स में चिकन, गाजर, प्याज़, मशरूम आदि डालकर हल्का पका कर रखें.
अब जब भूख लगे तब ब्रेड पर चिकन सलाद रखें और सैंडविच को एंजॉय करें.
यह भी देखें: Chicken In Fridge: फ्रिज में रखा चिकन हो जाता है इतने दिन में ख़राब, अगली बार से रखें ध्यान