Chocolate Vada Pav: वड़ा पाव महाराष्ट्र का आइकोनिक स्ट्रीट फूड है जो आलू की मसालेदार पैटी को सॉफ्ट पाव के बीच रखकर सर्व किया जाता है. यह चटपटा और टेस्टी स्नैक मुंबई की गलियों से लेकर पूरे देश में पसंद किया जाता है. यह गर्म गर्म पाव के बीच मसालेदार आलू का मिक्सचर होता है. वड़ा पाव को चटनी और हरी मिर्च के साथ एन्जॉय किया जाता है.
लेकिन अब हम सबके पसंदीदा वड़ा पाव के साथ जो किया गया, उसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. वायरल वीडियो में एक महिला बिस्किट पर बेसन लगाकर उसे तलती नजर आ रही है. फिर वह एक पाओ बन खोलकर उसमें चॉकलेट सिरप, ग्रोटिड पनीर और एक्स्ट्रा क्रंच के लिए उसमें क्रश्ड किये हुए बिस्किट मिलाती हुई दिखाई देती है. फिर वह तले हुए बिस्किट को बन में रखती है और टोस्ट करती है और सफेद और ब्राउन चॉकलेट चिप्स से गर्निश करती है.
इस वीडियो को देखकर नेटिज़न्स गुस्से में ऐसे कमेंट कर रहे हैं, एक यूज़र ने लिखा, "मर जाऊंगा, पर ये नहीं खाऊंगा", दूसरे ने लिखा, "वड़ा पाव का सत्यानाश कर दिया", इसके अलावा एक ने लिखा, “सोच के ही उल्टी आ रही है… इनके अलावा कई लोगों ने लिखा, 'ये ही देखना बाकी था'
यह भी देखें: Sambhar Masala Recipe: बाजार के मसालों से कहीं बेहतर है घर पर बना सांभर मसाला, देखें रेसिपी