Coconut Uses: किसी भी शुभ काम, त्योहार और पूजा के दौरान नारियल चढ़ाया जाता है. उसके बाद ये ताज़े नारियल घर में ऐसे ही पड़े रहते हैं और हमें दुख होता है कि इनका क्या किया जाए. इसलिए आज हम आपको कुछ नारियल इस्तेमाल करने की टिप्स देंगे.
कोकोनट चटनी के साथ आपको कुछ खास डिश बनाने की ज़रूरत नहीं है और इसे आप किसी डिश के साथ बना कर खा सकते हैं.
आप नारियल और पानी को साथ में ब्लेंड कर कोकोनट मिल्क भी बना सकते हैं. इस कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल आप किसी भी डिश को बनाने में कर सकते हैं.
ताज़ा नारियल को गुड़ और मेवों के साथ मिलाकर नारियल लड्डू बना सकते हैं. ये लड्डू टेस्टी भी होते हैं और आपकी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होंगे.
नारियल को मिल्कमेड और चीनी के साथ पकाकर नारियल बर्फी बना सकते हैं. यह मिठाई त्योहारों और खास अवसरों पर लोगों को खाना बेहद पसंद होता है.
नारियल को आप अपनी डिशों को गार्निश करने के इस्तेमाल में भी ले सकते हैं. यह किसी भी खाने को अधिक स्वादिष्ट बना सकता है.
यह भी देखें: Coconut Water for Health: गर्मियों के लिए नारियल पानी क्यों है बेस्ट ड्रिंक? जानिए इसके फायदे