Cooking Hacks: कुकिंग अगर सही ट्रिक्स फॉलो करके की जाए तो ये बेहद आसान हो सकती है. इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ हैक्स बताएंगे जिनसे आपका काम थोड़ा आसान होगा और साथ ही आपके पैसे भी सेव होंगे.
1- टमाटर को उल्टा करके रखें इससे वो लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं.
2- अंडे को उबालते वक़्त उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा (baking soda) डालें. इससे अंडे के छिलके आसानी से निकल जाएंगे.
3- अगर आपका कटिंग/चौपिंग बोर्ड एक जगह टिकता नहीं है तो उसके नीचे एक वेट पेपर टॉवल (wet paper towel) लगाएं.
4- प्याज़ काटने से पहले फ्रिज में फ्रीज़ करें इससे आंखों से आंसू नहीं निकलेंगे और आप प्याज़ आसानी से काट पाएंगे.
यह भी देखें: Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा और नींबू से ऐसे करें गंदे किचन सिंक की सफाई; घंटों का झंझट होगा खत्म