Dal Chawal Sushi: अगर आप इसे जैपनीज़ डिश सूशी (Japanese Dish Sushi) समझ रहे हैं तो आप गलत समझ रहे हैं. ये सूशी नहीं, ये दाल चावल है. क्यों चौंक गए?
हां सोशल मीडिया पर ये वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें किसी ने दाल चावल को सूशी स्टाइल में बनाया है और सर्व भी किया है.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बरसात के मौसम में नमक में आ गई है नमी तो ये 3 आसान हैक्स आएंगे काम
इंस्टाग्राम यूज़र अनुश्री (Anushree) ने वीडियो पोस्ट कर इसे बनाने के लिए इंग्रेडिएंट बताए. उन्होंने इस डिश को बनाने के लिए सादे चावल, अनार और लहसुन की चटनी, प्याज, सुखी दाल और दाल तड़का का इस्तेमाल किया.
वायरल होने के बाद ये वीडियो कुछ लोगों को पसंद आया तो कुछ लोगों को ये बिलकुल पसंद भी नहीं आया.
यह भी देखें: Tomato Price Hike: पांच रेसिपीज़ जो कि बिना टमाटर के भी बनायीं जा सकती हैं