Hack to use Chopsticks: जब भी आप किसी चाइनीज़ या जापनीज़ रेस्टोरेंट जाते हैं तो वहां चॉप स्टिक देखकर उससे खाने में संकोच करते हैं? आप सोच में पड़ जाते होंगे कि चॉप स्टिक से खाना खाना तो आता नहीं फिर खाएं कैसे. क्योंकि बहुत से लोगों को चॉप स्टिक्स से खाना खाना झंझट का काम लगता है क्योंकि उसे पकड़ना नहीं आता.
आपकी इसी उलझन को आसान करने के लिए शेफ कुणाल कपूर ने एक बेहद ही आसान हैक शेयर किया है. जिसमें आप रबड़ और एक कागज के टुकड़े से चॉप स्टिक से आसानी से खा सकेंगे.
उसके लिए सबसे पहले चॉप स्टिक के उपर वाले हिस्से को रबड़ की मदद से जोड़ लें. अब दोनों स्टिक के बीच में एक छोटा सा कागज का टुकड़ा रोल करके फंसा दें. और फिर हो गया आपका काम आसान. कोई झंझट नहीं बस उठाइये अपने फेवरेट नूडल्स और राइस का लुत्फ वो भी चॉप स्टिक से