Pomegranate Peel Tea: क्या आप भी अनार के दाने निकालकर इसके छिलके को फेंक देते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको ये आदत बदलने की जरूरत हैं. आपको बता दें कि अनार के छिलके में दानों से कहीं अधिक विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो सेहत को कई तरह से फायदे देते हैं. ये सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है.
चलिये जानते हैं अनार के छिलके को किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल
सबसे पहले अनार के छिलके को अच्छे से धोकर धूप में सुखा लें. धूप की जगह आप इसे हाई टेम्परेचर पर ड्राई कर लें. अब एक हाई स्पीड ब्लेंडर में पीस कर पाउडर तैयार कर लें और एयर टाइट जार में स्टोर कर लें. इसे आप एक महीने तक स्टोर कर सकते हैं.
अनार के छिलके की चाय बनाने के लिए, कॉफी मेकर या चाय की केतली में कॉफी फिल्टर डालकर उसमें तैयार पाउडर डालें. अब ऊपर से गर्म पानी डालें और पांच मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. और फिर इस नये हर्बल चाय का लुत्फ उठाएं
एक कटोरी में एक चम्मच पाउडर डालकर उसमें पानी या गुलाब जल डालें और फिर अच्छे से मिलाकर उससे स्क्रब करें. इससे स्किन को ताजगी मिलेगी और डेड सेल्स रिमूव होंगे
यह भी देखें: Anti Ageing Face Mask: जवां दिखना चाहते हैं तो चुटकियों में घर पर बनाएं ये वायरल फेस मास्क