Dosa in List of Best Pancakes List: साउथ इंडिया की पॉपुलर डिश डोसा ना सिर्फ पूरे भारत में मशहूर है बल्कि इसका डंका दुनिया में भी बज रहा है. टेस्ट एटलस ने दुनिया की 50 बेस्ट पैनकेक्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें डोसा ने भी टॉप 10 में बाजी मारी है.
टेस्ट एटलस की बेस्ट पैनकेक्स की लिस्ट में डोसा को टॉप 10 में 4.4 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर जगह मिली है. इस लिस्ट में पहले फ्रांस, दूसरे पर ऑस्ट्रिया और तीसरे नंबर पर चीन के पैनकेक्स ने बाजी मारी है.
वैसे तो हर साउथ इंडियन डिश बहुत पसंद की जाती है लेकिन डोसा सबसे अधिक पसंद की जाने वाली साउथ इंडियन डिश है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि डोसा में कई सारी वैरायटीज मिल खाने को मिलती है. इसके ट्रेडिशनल टेस्ट यानी रवा डोसा और रवा मसाला डोसा के अलावा अब पनीर डोसा, प्याज डोसा जैसे कई ऑप्शन हैं.
डोसे को सांबर और चटनी के साथ खाया जाता है. इसे पचाना काफी आसान है साथ यह लो कैलोरी भी होता है
यह भी देखें: Most Popular Coffee Drinks: दुनिया पर छाई भारत की ये कॉफी, टेस्ट एटलस की लिस्ट में हुई शामिल