Dry Fruits Chop Hack: फेस्टिव सीजन हो या वेडिंग सीजन, या फिर घर में कोई खास दिन, उस दिन कुछ मीठे में तो ज़रूर बनता है लेकिन मिठाइयां ड्राई फ्रूट्स के बिना तो अधूरी लगती है.
अगर आपको भी मिठाई में ड्राई फ्रूट्स डालना पसंद है लेकिन उन्हें काटने में दिक्कत होती है तो शेफ पंकज भदौरिया Chef Pankaj Bhadoria) का यह नुस्खा अपना सकते हैं.
शेफ पंकज भदौरिया ने इस नुस्खे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, पंकज के नुस्खे: ड्राई फ्रूट्स को आसानी से कैसे काटें! यदि सूखे मेवों को काटना एक चुनौती और समय लेने वाला है, तो इस आसान किचन हैक को आज़माएं! यह किचन टिप न केवल समय बचाती है बल्कि मेहनत भी बचाती है!
यह भी देखें: Potato Peel Recipe: मास्टर शेफ में आलू के छिलकों से बना दिए स्नैक्स, देखिए क्या है रेसिपी