गर्मियां जैसे जैसे बढ़ती हैं वैसे वैसे हमें गर्म चीज़ें छोड़कर कुछ ठंडा पीने का मन करता है. इसलिए आज हम आपको गर्मियों (summers) के लिए बेस्ट ड्रिंक 'हनी जिंजर आइस टी' (honey ginger ice tea) की आसान रेसिपी (recipe) बताएंगे. ये आपको ठंडक (coolness) भी देगी और साथ में ये हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी होती है.
यह भी देखें: Healthy Drinks: पानी से बेहतर काम कर सकती हैं ये ड्रिंक्स, शरीर को रखेंगी हाइड्रेटेड
इसको बनाने के लिए सबसे पहले 3 कप पानी लें और इस में 1 चम्मच सौंफ और एक चम्मच किसा हुआ अदरक डालकर उबाल लें. इसके बाद इसे छान लें और इस में ग्रीन टी बैग डाल दें. कुछ देर बाद फ़िर इस में शहद और नींबू डालकर अच्छे से मिलाएं और बस आपकी हनी जिंजर आइस टी तैयार है. अब बस अपने हिसाब से बर्फ़ डालकर इसे सर्व करें.