Flower Omelette: अब तक आपने खूब ऑमलेट खाएं होंगे लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ऑमलेट वायरल है जिसे देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर hergutfeelings नाम के अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें वह फ्लावर ऑमलेट बना रही हैं.
इसे बनाने के लिए वह एग योक और व्हाइट पार्ट को अलग करती हैं और फिर योक ड्रॉपर में भर लेती हैं. फिर पैन पर ड्रॉपर की मदद से कई छोटे-छोटे फ्लावर बनाती हैं. इनके पकने के बाद एग व्हाइट को उनपर डालकर पकाती हैं. लो हो गया फ्लावर ऑमलेट तैयार.
इसके अलावा महिला क्रिसमस ट्री ऑमलेट, स्माइली ऑमलेट, बटरफ्लाई ऑमलेट और स्टार ऑमलेट भी बना चुकी हैं. इन सभी वीडियोज को इंस्टाग्राम पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी देखें: Rajnigandha Omelette: रजनीगंधा पान मसाले से ऑमलेट बनाकर अब किसने की हद पार