Jalebi with Aloo Sabzi: आज कल सोशल मीडिया पर अलग-अलग फूड कॉम्बिनेशन छाए हुए हैं. स्ट्रोबेरी समोसा से लेकर आईसक्रीम चाय तक, लोग खाने में एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अब जलेबी को आलू की सब्ज़ी के साथ खाया जा रहा है.
दिल्ली की एक फूड ब्लॉगर पलक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट whatsupdilli से वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जलेबी के साथ आलू की सब्ज़ी ट्राई कर रही हैं.
टेस्ट करने के बाद पलक के हैंड जेस्चर से पता लगता है कि उन्हें ये कॉम्बिनेशन ठीक-ठाक लगा. साथ ही कैप्शन में पलक ने बताया कि ये डिश वृंदावन में फेमस है.
यह भी देखें: Chai Ice cream: स्ट्रीट वेंडर ने चाय से बना दी आइसक्रीम, वीडियो देख टूट गया करोड़ों चाय लवर्स का दिल!