Foods you should not refrigerate: फल, सब्ज़ियां, दूध, ब्रेड और ना जाने क्या क्या हम आजकल फ्रिज में रख देते हैं. लेकिन शेफ पंकज भदौरिया ने इंस्टाग्राम रील के ज़रिये बताया कि कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिनको फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए क्योंकि वो ख़राब हो सकती हैं. जानिए क्या हैं वो चीज़ें.
इसलिए अगली बार फ्रिज में सामान रखने से पहले रखें ध्यान.
यह भी देखें: Chicken In Fridge: फ्रिज में रखा चिकन हो जाता है इतने दिन में ख़राब, अगली बार से रखें ध्यान