Kiwi Corn Bites: वही बोरिंग स्नैक्स (snacks) खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई (try) करना चाहते हैं तो कीवी कॉर्न बाइट्स (kiwicorn bites recipe) बनाने के बारे में सोच सकते हैं. शेफ मेघना कामदार (Chef Meghna Kamdar) ने विटामिन सी से भरपूर इस फ्रूट की हेल्दी और क्रंची बाइट (healthy and crunchy bite) बनाने की रेसिपी बताई है.
यह भी देखें: BTB Juice: सेहत के साथ स्किन को भी फायदा पहुंचाता है BTB जूस; जानिए क्या है इसकी रेसिपी
कीवी कॉर्न बाइट्स बनाने के लिए 2 कीवी बारीक काट लें. एक कटोरी में हंग कर्ड यानि चक्का दही लें. इसमें उबले हुए कॉर्न, शिमला मिर्च, धनिया पत्ती, भुनी हुई मूंगफली और हरा प्याज़ डालें. इसके बाद इसमें भुना हुआ जीरा और नमक डालें फिर कीवी डालकर मिलाएं. इस मिक्सचर को किसी भी नमकीन बिस्किट पर रखें. धनिया पत्ती और कीवी से गार्निश करके सर्व करें.