French Fry Recipe: चाय और कॉफ़ी के साथ हमें कुछ नया-नया स्नैक खाने का मन होता है. अगर आपको फ्राइज़ पसंद है और आप खुद से घर पर रेस्ट्रॉन्ट स्टाइल फ्राइज़ बनाना चाहते हैं तो आप ये रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
घर पर फ्राइज़ बनाना बड़ा ही मुश्किल काम होता है क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि फ्राइज़ को किस तरीके से और कब तला जाए.
फ्राइज़ को सबसे पहले ठंडे पानी में भिगोया जाता है और उसके बाद ही ऑयल में फ्राई किया जाता है. इसलिए फ्राइज़ को बनाने से पहले अच्छे से रेसिपी जान लें उसके बाद ही इन्हें बनाना ट्राई करें.
यह भी देखें: Sandwich Without Bread: सुबह के नाश्ते के लिए बनाएं बिना ब्रेड के सैंडविच, Kunal Kapur ने शेयर की रेसिपी