Food Combination: अगर आप अपनी छोटी भूख के लिए कोई नया स्नैक (snack) ढूंढ रहे हैं तो आप फ्राइड चीज़ और पिकल रैप (fried cheese and pickle wrap) ट्राई कर सकते हैं. टिकटॉक (tiktok) पर वायरल, चिकल (Chickle) एक लेटेस्ट अजीब फूड कॉम्बिनेशन है जिसे बनाना वाकई बेहद आसान है.
आपको बस इतना करना है, एक पैन या वॉफ़ल मेकर में तेल की कुछ बूंदों को स्प्रे करें और चीज़ के टुकड़े को पिघलने तक भूनें. अब ऊपर से आचार (pickle) डालकर चीज़ में लपेट दें. बस आपका रैप तैयार है.
वायरल वीडियो को अब तक 12.7 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. जहां कुछ इंटरनेट यूज़र्स को ये वायरल फूड कॉम्बिनेशन पसंद नहीं आया, तो वहीं कई लोग इसे ड्रीम स्नैक कह रहे हैं.