Fruit Tea: चाय प्रेमियों (Tea Lovers) के लिए चाय सिर्फ चाय नहीं बल्कि एक भावना है, लेकिन चाय ही ऐसी ड्रिंक है जिसके साथ लोग कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, फिर चाहे वो 'रसगुल्ला चाय' (Rasgulla Chai) हो या 'दम की चाय'...
अब सोशल मीडिया (Social Media) पर 'फ्रूट टी' यानी फ्रूट इंफ्यूज्ड टी वायरल हो रही है. जिसमें टी वेंडर चाय बनाते समय उसमें कुछ फल डाल रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है और नेटिज़न्स इसे देखकर बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आ रहे हैं.
यह भी देखें: Rasgulla Chai: अहमदाबाद में 'चाय में रसगुल्ला' का वीडियो वायरल, चाय लवर्स का हुआ दिमाग ख़राब