G20 Summit: राजधानी दिल्ली में G20 समिट के लिए ज़ोरोशोरों से तैयारियां चल रही हैं. अब घर में मेहमान आएंगे तो हम खाना तो खिलाएंगे ही. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी डिशेज़ (Dishes) विदेशी मेहमानों को परोसी जाएगी.
यह साल अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Year of Millet) के रूप में मनाया जा रहा है, इसलिए मेहमानों को परोसे जाने वाले कई व्यंजनों को खासतौर पर बाजरे से बनाया जा रहा है.
मेहमानों को देसी स्ट्रीट फूड भी परोसा जाएगा, जिनमें ये चीज़ें शामिल होंगी.
मेहमानों के लिए डिशेज़ तैयार करने शेफ कुणाल कपूर, अजय चोपड़ा और अनाहिता धोंडी होंगे और ITC ग्रुप से कुशा माथुर और निकिता मेहरा भी डिशेज़ तैयार करने में साथ होंगे.
यह भी देखें: G20 Summit: G20 के मेहमानों को 'President Of India' नहीं, 'President Of Bharat' ने दिया डिनर का न्योता