G20 Summit: राजधानी दिल्ली में G20 समिट के लिए ज़ोरोशोरों से तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान इन बेहद खास मेहमानों की मेहमाननवाज़ी में कोई कमी ना रहे इसको ध्यान में रखते हुए सोने और चांदी (Gold and Silver) के बर्तन तैयार किए गए हैं. भारत के सांस्कृतिक बैकग्राउंड को दर्शाने के लिए इन बर्तनों पर बेहतरीन नक्काशी की गई है.
मेहमानों को जयपुर स्थित IRIS सिल्वरवेयर में बने चांदी और सोने के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा जो देश के कल्चरल बैकग्राउंड को दर्शाएंगे, जैसे मोर की शेप में बने बर्तन, हमारे देश के राष्ट्रीय पक्षी को दर्शाएंगे.
चांदी की ट्रे, सोने के गिलास और प्लेटो में मेहमानों को खाना परोसा जाएगा. सोने और चांदी के कटोरी चम्मच भी स्पेशल बनाए गए हैं. वहीं इंग्रेव्ड डिज़ाइन के गिलास भी काफी खूबसूरत हैं.
पानी के जग भी चांदी के हैं. साथ ही बाकि बर्तनों जैसे केटल, सब्ज़ी परोसने के लिए कटोरियों को भी बड़ी खूबसूरती से डिज़ाइन किये गए हैं. इन स्पेशल कटलरी से विदेशी मेहमानों को हमारे देश के कल्चर के बारे में जानने का मौका मिलेगा.
यह भी देखें: G20 Summit: विदेशी मेहमानों को परोसा जाएगा देसी खाना, देखिए क्या होगा मेन्यू